हालांकि, ये मालूम नहीं चल सका है कि नागराज ने कस्टमाइजेशन लिया है या नहीं, लेकिन शायद देश में किसी भी राजनेता द्वारा खरीदी जाने वाली ये सबसे महंगी कार है। वैसे तो कई सेलिब्रिटी हैं जिनके पास महंगी कारें हैं लेकिन वे राजनीति में नहीं हैं। वहीं, नागराज के 11 करोड़ रुपए की कार खरीदने से अधिकतर लोगों को हैरानी नहीं हो रही क्योंकि उन्होंने चुनाव के पहले अपनी आय करीब 1000 करोड़ रु घोषित की थी।
एमटीबी नागराज के रॉल्स रॉयस खरीदने की खबर कांग्रेस नेता निवेदित अल्वा द्वारा ट्वीट कर दी गई। खबरों के मुताबिक, नागराज ने कहा कि ये कार खरीदना उनका काफी पुराना सपना था। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, नागराज अपनी नई कार में सवार होकर अविमुक्तेश्वर मंदिर गए और इसके बाद वे कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा से मिलने के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि एमटीबी नागराज ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था तो उनको मनाने की कोशिशें काफी हुई थीं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उनसे इस्तीफा वापस लेने को भी कहा था लेकिन नागराज ने अपना फैसला नहीं बदला। एमटीबी नागराज सहित अन्य बागी विधायकों को तब के विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने अयोग्य करार दे दिया था। वहीं, बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी और कर्नाटक में एक बार फिर बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली।