नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इन दिनों ‘जय श्रीराम’ के नारे पर जमकर सियासत हो रही है। पिछले दिनों राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को बाहरी कहा था, यही नहीं ममता बनर्जी ने कहा था कि ये लोग अपराधी हैं और उनको गाली दे रहे हैं, ये बंगाल से नहीं हैं। ममता बनर्जी के इस बयान पर सियासत गरमाई हुई है। टीएमसी प्रमुख के इसी बयान पर आसनसोल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पलटवार किया है।
ममता बनर्जी का व्यवहार काफी बुरा हो चुका है- सुप्रियो
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जय श्री राम के नारों को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, ‘ममता दीदी एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार काफी बुरा हो चुका है। उनको अपने पद की गरिमा का खयाल रखना चाहिए। उन्हें कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहिए। बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से वह बौखला गई हैं।’
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सोशल मीडिया पर बनने वाले मीम का कारण वे (ममता बनर्जी) खुद हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ वाले कार्ड भेजेंगे।’ सुप्रियो ने कहा, ‘दीदी के साथ कुछ तो है जो ठीक नहीं चल रहा है और उन्हें उसका जवाब देना होगा।’ दरअसल जय श्रीराम के नारों पर ममता बनर्जी अपना आपा खो बैठी थीं।
‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाए डंडे
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना से सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो वे अपने वाहन से उतर गईं। भीड़ के जय श्रीराम के नारे लगाने से ममता बनर्जी काफी नाराज लग रही थीं। उन्होंने कहा था कि ये लोग मुझे गाली दे रहे हैं और ये सब अपराधी हैं। ममता बनर्जी ने कहा था कि ये लोग बंगाल से नहीं हैं बल्कि बाहरी हैं और बीजेपी के लोग हैं।
बता दें कि रविवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी पुलिस ने भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। जबकि शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा इलाके में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने डंडे बरसाए थे।