नई दिल्ली : बीते साल बाबा का ढाबा खूब सुर्खियों में छाया हुआ था, अब वो फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं, बाबा का ढाबा के संचालक कांता प्रसाद अपना नया रेस्तरां छोड़ अब फिर से अपने पुराने ढाबे पर लौट आए हैं.
ढाबे पर वापसी करते ही बाबा का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में कांता प्रसाद यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगते हुए नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
प्रसाद ने कहा कि मैं अपने जनता जनार्धन से आश्रय करता हूं जो गौरव वासन वो लड़का कोई चोर नहीं था और ना हमने उन्हें कभी चोर कहा है.
बस हमसे एक चूक है कि जो हमने कहा था कि गौरव वासन को हमने नहीं बुलाया था वो अपने आप आए थे, हम इसके लिए क्षमा मांगते है और जनता जनार्धन से कहते है कि इसमें मेरी कोई गलती हो तो हमें माफ करना.
बता दें कि प्रसाद यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की धोखाधड़ी को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया था, जिसके बाबा ने एक वीडियो जारी कर गौरव वासन से माफी मांगी है.
वहीं इस वीडियो की चर्चे को देखते हुए गौरव वासन ने जवाब भी दिया है, इस पूरे माफीनामे पर गौरव ने सिर्फ एक शब्द लिखा है, “कर्म.”
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
बताते चलें कि ये वहीं गौरव वासन है जो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गरीबों लोगों की मदद करते है, अपनी हेल्पिंग हैंड के लिए जाने वाले गौरव ने अक्टूबर 2020 में दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो बनाया था और उसे शेयर करते हुए लोगों को उनके ढाबे पर आकर खाना खाने की गुजारिश की थी.
यह वीडियो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर छा गया और बाबा का ढाबा रातों रात फेमस हो गया, कांता प्रसाद को आर्थिक स्थिति को देखते हुए लोगों ने उनकी मदद की थी.