नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान के बारे में कौन नहीं जानता, आज़म अपनी बेबाकी के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. उनके क़रीबी मानते हैं कि आज़म एक कर्मठ और सेक्युलर नेता हैं जबकि उनके विरोध उन पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो कट्टर नेता हैं. आज़म इस समय उत्तर प्रदेश राजनीति के सबसे मज़बूत मुस्लिम नेता माने जाते हैं. आज़म ने इस बीच ममता बनर्जी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और इस तरह की संस्थाओं का लम्बे समय से दुरूपयोग हुआ है.

हालाँकि उन्होंने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि जहाँ एक ओर ममता बनर्जी के समर्थन में पूरा विपक्ष एकजुट है वहीँ मेरे साथ कोई नहीं खड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे ख़िलाफ़ 250 मुक़दमे हैं लेकिन मेरे साथ लड़ने वाला कोई नहीं है.उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्यूंकि वो मुसलमान हैं. वो कहते हैं कि आलम ये है कि ममता बनर्जी जी के साथ विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा है, क्योंकि वो ‘दीदी’ हैं और मेरे साथ लड़ने को कोई खड़ा नहीं है, क्योंकि मैं मुसलमान हूं. वो कहते हैं कि भाजपा के लोग मुझे देशद्रो-ही कहते हैं. उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मैं वाक़ई देशद्रो-ही हूँ तो ज़रा देश के वफादार लोगों का नाम भी बता दें.

उन्होंने केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मसले को सुलझाने के लिए नरेंद्र मोदी को खुद बंगाल जाकर ममता बनर्जी से माफी मांगनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को बड़प्पन का परिचय देना चाहिए था. सपा नेता ने कहा कि वोट मिले या नहीं मिले लेकिन मोदी को बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मिलना चाहिए और कोई भी ग़लती हुई हो तो माफी मांगनी चाहिए. रामपुर में पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने ये कहा. आज़म ने कहा कि सीबीआई और इस तरह की संस्थाओं का लम्बे समय से राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए इस्तेमाल होता रहा है.