हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर को रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं. जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फैन्स का क्रेज सुर्खियां बंटोर रहा है. हैरानी की बात ये हैं कि इस फिल्म को लेकर क्रेजी फैन्स को ध्यान में रखते हुए यूएस के थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज में सुबह 3 बजे का शो भी शामिल कर लिया है.
1000 से ज्यादा शोज रिलीज से पहले Sold out
इस बार सुपरहीरोज का विलेन थेनस संग महासंग्राम देखने के लिए फैन्स की बेचैनी चर्म पर है. यही नहीं जब से मार्वल स्टूडियोज के फैन्स को जब से पता चला है कि इस बार उनके कई सुपरहीरोज का अंत होने वाला है तो इस बात को लेकर भी उनका एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. इसके चलते यूएस में इस फिल्म के शोज के टाइमिंग स्लॉट में सुबह 3 बजे का शो भी रखा गया है और इस शो के लिए भी जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है.
रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 16 मार्च से ही शुरू हो गई थी. ऑनलाइन टिकट वेबसाइट Fandango के की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की प्री-सेल टिकट रिकॉर्ड ने मार्वल की पहले रिलीज हुईं 7 सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो अमेरिका में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के 1000 से भी ज्यादा शोज सोल्ड हो चुके हैं.