ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर की ईसाई पत्नी ने कुबूल किया इस्लाम धर्म, कहा- मुझे कुरआन पढ़ने से बहोत सुकून मिलता है.
ऑस्ट्रेलिया:इस्लाम धर्म दुनियाभर में सबसे तेजी से ‘फैलने वाला धर्म बन गया है। इस्लाम धर्म को लेकर हर कोई लगातार इसे प्रेरित होकर इस्लाम कुबूल कर रहे है।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा की मंगेतर रशेल मेकलेललन ने ईसाई से इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है।
ये भी देखें:यूपी मदरसा बोर्ड के छात्रों को तोहफा देने जा रही है योगी सरकार
उस्मान ख्वाजा पहले ऐसे मुस्लिम शख्स थे,जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट नेशनल टीम में खेलने का मौका दिया गया है ख्वाजा ने जब एक कैथोलिक लड़की से शादी के लिए कहा सब बात सुनकर हैरान रह गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा की मंगेतर रेचल मैकलेलन ने इस बारे में बात की है कि उसने कैथोलिक धर्म से इस्लाम में बदलने का फैसला क्यों किया।
हालांकि अब वह उनकी पत्नी बन गयी है।इससे पहले वह ईसाई धर्म का पालन करतीं थी।ब्रिस्बेन की 22 साल की रेचल मैकलेलन और 31 साल के मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा शादी के बंधन में बंध चुके है।उस्मान और रशेल एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे जिसके बाद उस्मान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने का फैसला किया।
ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं और पाकिस्तान से उनका खास कनेक्शन है. दरअसल, इस कंगारू क्रिकेटर का जन्म इस्लामाबाद मैं हुआ लेकिन उसका परिवार बच्पन में ही ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो गए थे।
बता दें कि उस्मान ख्वाजा पहले ऐसे मुस्लिम शख्स थे,जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट नेशनल टीम में खेलने का मौका दिया गया है ख्वाजा ने जब एक कैथोलिक लड़की से शादी के लिए कहा सब बात सुनकर हैरान रह गए थे।