नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े में पहले वनडे मैच दाैरान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ओपनर जोड़ी डेविड वाॅर्नर व आरोन फिंच ने धमाकेदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने 256 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कंगारूओं ने महज 37.4 ओवर में हासिल कर लिया। फिंच ने 114 गेंदों में 110 रन बनाए जिसमें 13 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे, जबकि वार्नर ने 112 गेंदों में 128 रन बनाए।
टीम इंडिया 255 रनों पर ऑलआउट
टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का टारगेट मिला। भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कमिंस और रिचर्डसन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जाम्पा और एश्टन के हिस्से एक-एक विकेट आया।
उधर, 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर और एरोन फिंच के शतकों की बदौलत 37.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। वार्नर 128 रन बनाकर और फिंच 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते रहे। टीम इंडिया के तीनों तेज गेंदबाजों ने मोहम्मद शमी, बुमराह और शार्दुल ठाकुर सभी ने 7 से ज्यादा की औसत से रन लुटाए, जबकि दोनों स्पिनरों ने 5 से ज्यादा की औसत से रन दिए। दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।