टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 31वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए सुपर-12 में ग्रुप-1 के इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। आयरलैंड की टीम 180 के टारगेट के जवाब में 18.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पावरप्ले में ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। दो बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सके और दो दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके। आयरलैंड को छठा झटका 10वें ओवर में लगा। टीम के बल्लेबाज गैरेथ डेलानी 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक छोर पर लोर्कन टकर टीम को जीत दिलाने के लिए डटे रहे और आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली।
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फिंच के अर्धशतक और मार्श-स्टोइनिस की उपयोगी पारियों के दम पर 179 रन का स्कोर बनाया। आयरलैंड के लिए मैकार्थी ने तीन और जोशुआ लिटिल ने दो विकेट लिए।
बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल (चार ओवर में 24 रन) ने 18वें ओवर में महज तीन रन दिए जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (21 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 19वें ओवर में स्टोइनिस को आउट कर महज चार रन दिए।