पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मंगलवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 221 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। फिंच के अलावा डेविड वॉर्नर (53), स्टीव स्मिथ (38) और उस्मान ख्वाजा ने 23 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में जेसन बेहरनडॉर्फ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने चार और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान आरोन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की छठी जीत है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, मेजबान इंग्लैंड आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। इंग्लैंड की यह तीसरी और लगातार दूसरी हार है।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। महज 15 रन के स्कोर पर टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। जेम्स विंस (0) पर जबकि जो रूट आठ रन बनाकर आउट हो गए। विंस को जेसन बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया, जबकि रूट को मिशेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। विंस और रूट के आउट होने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन (4) ने रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। 5.5 ओवर में खतरनाक गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मॉर्गन को कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
इसके पहले आरोन फिंच के शतक की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर मेजबान इंग्लैंड के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा। फिंच ने 116 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा डेविड वाॅर्नर ने 61 गेंदों में 53 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 23, स्टीवन स्मिथ ने 38 व ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में विकेटीकपर एलेक्स केरी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेल सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। इनके अलावा जोफ्रा आर्डर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स व मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।