रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में विधायक अदिति सिंह की कार पलट गई है. जानकारी के अनुसार विधायिका की कार समेत उनके काफिले की तीन अन्य गाड़ियां भी पलट गई हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इलाके के कुछ दबंग कथित तौर पर अदिति पर हमला करने के इरादे से पीछा कर रहे थे.
मिली खबर के मुताबिक मंगलवार को रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. ये मामला भी उसी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सिर्फ अदिति ही नहीं अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करने जा रहे अन्य जिला पंचायत सदस्यों पर दबंगों द्वारा फायरिंग किए जाने की खबरें आ रही हैं. आरोप है कि सदस्यों पर फायरिंग के बाद ही दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया.
ये घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास की बताई जा रही है. बता दें कि बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह पर इस मामले में शक जाहिर किया जा रहा है.
बता दें रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी हैं. उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई के बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में सीधे राजनीति में एंट्री ली थी. रायबरेली में पहली ही बार में अदिति ने बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज की थी. कुछ समय पहले अदिति सिंह का नाम राहुल गांधी के साथ भी जोड़ा जाने लगा था. उनकी राहुल गांधी के साथ शादी की खबरें चर्चा में आईं, हालांकि इन खबरों का बाद में खुद अदिति सिंह ने खंडन किया और राहुल गांधी को अपना बड़ा भाई बताया था.
अदिति 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में रायबरेली सदर सीट से 90 हजार से अधिक वोटों से जीतकर विधायक बनी हैं. अदिति के पिता अखिलेश सिंह भी यहां से पूर्व में कांग्रेस पार्टी समेत अलग-अलग दलों से 5 बार विधायक रह चुके हैं. अखिलेश सिंह को बाहुबली नेता माना जाता है और रायबरेली में वे काफी लोकप्रिय भी हैं. रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. लेकिन अखिलेश सिंह कांग्रेस का दामन छोड़कर भी हमेशा यहां से अपने दम पर चुनाव जीतते रहे हैं. अखिलेश सिंह इस इलाके में विधायक जी के नाम से भी मशहूर हैं.