देश के चार बड़े राज्यों में इस वक्त एटीएम में कैश की किल्लत की खबरें आ रही हैं। कैश न निकाल पाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैश की किल्लत बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे चार राज्यों में है। सबसे ज्यादा नकदी संकट बिहार में देखने को मिल रहा है।
यह हालात कई दिनों बने हुए हैं। लोग पैसे न निकल पाने के कारण परेशान हैं, लेकिन हैरान भी हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि इसके पीछे का कारण क्या है, एटीएम से पैसे क्यों नहीं मिल रहे हैं।
बिहार, गुजरात , मध्य प्रदेश और यूपी के कई राज्यों के एटीएम खाली हो गए हैं। एटीएम के बाहर NO CASH का बोर्ड लगा दिया गया है। लोग कैश की तलाश में एटीएम और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। बैंक भी लोगों को ज्यादा कैश नहीं दे रहे हैं, जबकि शादी का सीजन चल रहा है। एटीएम से कैश न निकल पाने के कारण देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमें समझ नहीं आ रहा कि आखिर समस्या क्या है लेकिन आम लोग इसका सामना कर रहे हैं। हमें अपने बच्चों के एडमिशन के लिए और सब्जी खरीदने के लिए पैसे चाहिए, लेकिन सुबह से 5-6 एटीएम जाने के बाद भी हाथ खाली ही हैं।
बताया जा रहा है कि इन राज्यों मे लोगों द्वारा ज्यादा बैंको और एटीएम से ज्यादा नगदी निकालने की वजह से यह संकट पैदा हुआ है। इन राज्यो में लोगों ने बैंकों से पैसे तो निकाले लेकिन बैंकों में पैसे जमा नहीं कराए गए, जिसकी वजह से यह समस्या खड़ी हुई है।