नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है, बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
जहां सीएम ममता भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं, पूर्व मेदिनीपुर शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है और इसी जिले में नंदीग्राम सीट आती है जहां उनका मुकाबला सीएम ममता से है.
वोटिंग सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के बीच होगी, पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8, दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटों पर गुरुवार की सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है, बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान कई चेहरों पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
टीएमसी और बीजेपी इस चरण की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं, वहीं संयुक्त मोर्चा में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.