नई दिल्ली: असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है। एनआरसी की ये अंतिम सूची शनिवार (31 अगस्त) को सुबह 10 बजे जारी की गई है। एनआरसी की वेबसाइट (www.nrcassam.nic.in) पर इस लिस्ट के सभी नाम चेक किए जा सकते हैं। आज जारी हुई एनआरसी लिस्ट को देखते हुए असम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने पर इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए असम में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं होगा, वे फॉर्नर ट्रिब्यूनल में 120 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं
बीजेपी-कांग्रेस ने इस मद्देनजर ऐसे लोगों की सहायता करने का प्लान बनाया है जिनका नाम नागरिकता रजिस्टर में नहीं हैं
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की लोगों से अपील- किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं, सभी का ख्याल रखने के लिए सरकार मौजूद