नई दिल्ली : असम के पूर्व CM गोगोई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, उनके स्वास्थ्य में मामूली तौर पर थोड़ा सुधार देखा गया था, उनकी देखभाल कर रहे डॉ ने कहा है कि गोगोई की हालत ‘बेहद नाजुक’ है.
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके गोगोई की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें : लेख : वो राज नारायण जिन्होंने इंदिरा गांधी को धूल चटाई थी
बता दें कि 84 साल के गोगोई का इलाज गुवाहाटी में चल रहा है, डॉ ने बताया, ‘गोगोई की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद नाजुक है और डॉ बेहतर प्रयास कर रहे हैं,’ स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा, गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में मौजूद हैं.
गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, रविवार को उनका डायलिसिस किया गया जो छह घंटे तक चला.
ये भी पढ़ें : रावत का बड़ा ऐलान, कहा- 2024 में राहुल गांधी को PM बनाने के बाद छोड़ दूंगा राजनीति
तीन बार CM रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया.
गोगोई 25 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, गोगोई को अक्टूबर में बेचैनी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
तीन बार CM रह चुके गोगोई को कोरोना से उबरने के बाद 25 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था, उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी और बाद में उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, गोगोई अपने निवास पर 9 डॉ की टीम की निगरानी में थे.