नई दिल्ली : पूर्व केन्द्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष नेहरू-गांधी खानदान से बाहर के व्यक्ति को बनाने की मांग की है.
खान ने कहा अब बहुत हुआ, बाहरी व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए, मुझे ये मौका दिया जाए तो मैं दो साल में पार्टी को बीजेपी के बराबर लाकर खड़ा कर दूंगा.
असलम शेर खान खान ने कहा पार्टी अध्यक्ष के लिए नेहरू गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए, जब राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से खुद मना कर दिया है तो फिर अब देर किस बात की है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
असलम शेर खान ने ये भी कहा कि 2009 में मनमोहन सिंह की जगह पॉलिटिकल व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था.
यदि उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो कांग्रेस को आज ये दिन नहीं देखने पड़ते, पार्टी को सही नेतृत्व न मिलने से संगठन कमज़ोर पड़ गया है.
खान ने कहा मैं तो पहले ही कह चुका हूं मुझे दो साल का मौका दिया जाए मैं कांग्रेस को बीजेपी की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दूंगा, इस बात में कोई शक नहीं है कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है, यदि कोई मुझसे बेहतर उम्मीदवार है तो उसे भी ये मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन
असलम शेर खान ने कहा एक समय कांग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी प्रभावी भूमिका में थी, आज की स्थिति एकदम अलग है.
पूर्ण बहुमत के साथ देश में राज करने वाली कांग्रेस आज 2 अंकों में सीटों पर सिमट कर रह गई है, इससे बड़ी दुर्गति और क्या होगी, पार्टी का नामोनिशान मिटने में अब बचा ही क्या है, कांग्रेस को सही नेतृत्व न मिलने से उसका ये हश्र हुआ है.
असलम शेर खान ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना रहा, एक बडा़ चेहरा कांग्रेस ने खो दिया है.