ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछ ताछ, जानिए किया है मामला!
पनामा पेपर: ईडी के सामने पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर लीक मामले में सोमवार को राजधानी के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुईं।
ईडी ने आज सुश्री बच्चन को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था क्योंकि वह पहले दो बार इस तरह के नोटिस पर पेश नहीं हुई थीं।
ये भी देखें:पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने National Defence Academy की परीक्षा पास की
सुश्री बच्चन का नाम भी विदेशी निवेश या संपत्ति वाले 500 भारतीयों की सूची में शामिल था। ईडी इस लिस्ट में सभी से नोटिस जारी कर पूछताछ कर रही है. इस सूची में सुश्री बच्चन के ससुर अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।
अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या बच्चन को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत नोटिस जारी किया गया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ईडी, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों से जुड़े पनामा पेपरलीक मामले की जांच कर रहा है।
बता दें कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर लीक मामले में सोमवार को राजधानी के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुईं।