बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन का फायदा टेस्ट रैकिंग में मिला है। रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे उन्हें बल्लेबाजों की रैकिंग में फायदा मिला।
अश्विन ने इस सीरीज में 17.28 के औसत से 25 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। वहीं, विराट कोहली ने सीरीज के आखिरी मैच में 186 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्हें भी सात स्थान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में चोटिल ऋषभ पंत (नौवें) और रोहित शर्मा (10वें) शीर्ष 10 में शामिल भारतीय हैं। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की गजब की पारी खेलने वाले विराट कोहली सात स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली के अलावा आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 17 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने की वजह से चार अंकों का नुकसान हुआ लेकिन वह पहले ही स्थान पर हैं। भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज जीत की वजह से चार अंक मिले और वह 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।