चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के शनिवार को पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में सिर्फ उन लोगों को शामिल किया जाएगा, जिनका अतीत साफ सुथरा हो और उन पर कोई धब्बा ना हो।
खट्टर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि टिकट आवंटन में तवंर के आरोपों ने पार्टी को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन लोगों को भाजपा में शामिल किया जाएगा जिनका अतीत साफ-सुथरा हो और उन पर कोई धब्बा नहीं हो। सीएम खट्टर ने करनाल में पत्रकारों से कहा कि हम अशोक तवंर को भाजपा में प्रवेश नहीं देंगे।
गौरतलब है कि तवंर ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सबसे पुरानी पार्टी को झटका लगा है। पूर्व सांसद ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया और कांग्रेस प्रमुख सोनिया के नाम लिखे चार पन्नों वाले त्याग पत्र सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर दिया।
कांग्रेस में बिना पैसे के कुछ नहीं होता
खट्टर ने दावा किया कि कांग्रेस में बिना पैसे के कुछ भी काम नहीं होता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (तवंर) ने ऐसे आरोप लगाए हैं। मैं कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस में टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कांग्रेस में पहले भी यह होता रहा है। अब लोग और नेता समझ गए हैं कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहिए। उनके बहुत सारे लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि हम सिर्फ उन्हें लेंगे जिनका अतीत साफ हो और जिन पर कोई आरोप नहीं हो।