नई दिल्ली : एक्टर आशीष विद्यार्थी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने आने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.
बता दें कि भारत में बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, वहीं मुंबई, दिल्ली सहित कई राज्यों में भी कोविड-19 संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
आशीष ने कहा बीते दिन तबीयत खराब होने के बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट सामने आई, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं.
मैं अब दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं, इसके साथ ही आशीष ने अपने करीबियों से भी खास अपील की, उन्होंने कहा, मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वे भी अपना कोविड-19 टेस्ट जल्द से जल्द करा लें.
आशीष ने कहा ना चाहते हुए भी मुझे कोविड-19 पॉजिटिव होना पड़ा, उन्होंने ने कहा मैंने इन दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए कई राज्यों का दौरा किया है, ऐसे में जरूरी सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
आशीष ने कहा आप सब भी सतर्क रहिए, उन्होंने कहा कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जरूरी गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष विद्यार्थी ने अब तक कई बॉलीवुड फ़िल्में की हैं उनकी अधिकतर फ़िल्में हिट साबित हुईं हैं.
वे अक्सर फिल्मों में विलेन के रूप में नज़र आते हैं, उन्होंने मृत्युदाता, बाजी, यमराज, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, सरदार इत्यादि फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दिया है.