नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आसाराम बापू पर जोधपुर की जेल में बंद हैं। राजस्थान के जोधपुर की विशेष अदालत इस मामले में कल फैसला सुनाएगी। यौन शोषण के आरोप में करीब 5 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है। आसाराम को दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 साल कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।
इसे देखते हुए शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जोधपुर के पुलिस आयुक्त अशोक राठौर ने बताया कि फैसले के दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। आशंका के चलते राजस्थान पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।
इसी बीच मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, जयपुर से 6 कंपनियां जोधपुर रवाना कर दी गई हैं। जोधपुर जाने वाले रास्तों पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और हर वाहन की जांच की जा रही है। वहीँ बाहरी नंबर वाली कार, जीप और बसों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। बताया जा रहा है की फैसले के दिन कोर्ट भी जेल में ही लगेगी और जेल के अंदर ही फैसला सुनाया जाएगा।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की द्वारा कथित तौर पर आसाराम बापू पर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित अपने आश्रम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए थे। जिस समय पीड़िता आश्रम में रह रही थी, वह 16 साल की थी। दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यह मामला दर्ज कराया गया था, जिसे बाद में जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। आसाराम पर पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।