भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अब इस दुनिया में नहीं रहे। जेटली ने नई दिल्ली स्थित एम्स में शनिवार को अंतिम सांस ली। कानून और राजनीति की दुनिया के अलावा अरुण जेटली का क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा। वह डीडीसीए के अध्यक्ष के अलावा बीसीसीआई के भी उपाध्यक्ष रहे। अरुण जेटली को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वह इस खेल के बड़े प्रशंसक भी थे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने अरुण जेटली को दी श्रद्धाजंलि
अरुण जेटली को क्रिकेट से लगाव के कारण ही कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने ‘बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट’ नाम दिया था। विपक्षी नेताओं के साथ अरूण जेटली के बेहतर संबंधों को याद करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ऐसे भाजपाई थे जो प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा थे। रमेश ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अरूण जेटली प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा भाजपाई थे।
जयराम ने कहा कि मैंने एक बार उन्हें बेदी+प्रसन्ना+चंद्रा+वेंकट करार दिया था, क्योंकि वह काफी जबरदस्त तरीके से बातों को घुमाते थे, जिसपर वह हंसने लगे थे। जीएसटी काउंसिल उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बिशन सिंह बेदी, बागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन भारतीय क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने 1970-70 दशक के बीच टीम इंडिया के लिए खेला था। शनिवार को जेटली के निधन के बाद तमाम दलों के नेताओं ने अपनी संवेदना जाहिर की।
बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने शनिवार को को एक बयान जारी करके कहा था कि अरुण जेटली के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में शनिवार को दोपहर में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वह पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे। पीएम मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जाहिर करते कहा कि ऐसे समय में जब लोग जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं, मैं अपने मित्र अरुण के निधन का शोक मना रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह एक तरफ अपने कर्तव्य पथ से बंधे है जबकि दूसरी ओर उनका मन शोक से भरा हुआ है।