दूसरे दल अगर यही बात करें तो भाजपा और आई टी सेल तूफ़ान मचा देगा। असम के मुख्यमंत्री सोनेवाल का यह ट्वीट देखा जा सकता है जिसमें कह रहे हैं कि कार्बी ऑन्गलांग के पाँच उग्रवादी संगठनों के सदस्यों का मुख्यधारा में स्वागत करता हूँ। उनकी वापसी से असम की शांति और विकास के
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है। हैशटैग आतंक मुक्त असम लिखा है। गोदी मीडिया के एंकरों को भी इस भाषा का स्वागत करना चाहिए। सोनेवाल ने साबित किया है कि आतंक से निपटने का रास्ता केवल गोली मारना और झूठे मुक़दमों में फँसाना नहीं होता है।
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
शब्दों के चयन में भी सावधानी बरतनी होती है। मुख्यमंत्री ने संगठनों को उग्रवादी कहा है आतंकवादी नहीं। हैशटैग में जबकि आतंकवादी कहा है।