नई दिल्ली: अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।
ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें अर्णब गोस्वामी का नाम महाराष्ट्र के एक शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सामने आया है। अर्नब समेत तीन लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के रायगढ़ के अलीबाग में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार इंटीरियर डिजाइनर अन्वेय नाइक ने शनिवार को अलीबाग स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनके शव के साथ उनकी मां कुमुद नायर का शव भी बरामद हुआ था। इंटीरियर डिजाइनर के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट के आधार पर अन्वेय की पत्नी ने अर्णब सहित फरोज शेख और नीतेश सारदा, तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अन्वेय की पत्नी के अनुसार उनके पति की एक इंटीरियर डिजाइनिंग की कंपनी है। उन्होंने अर्णब गोस्वामी के लिए भी काम किया था। अनुबंध के अनुसार उन्हें जो पैसा मिलना था, नहीं दिया गया। पैसा नहीं मिलने पर मां-बेटे डिप्रेशन में आ गए थे।
वहीँ इस मामले में रिपब्लिक टीवी ने बयान जारी कर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उनके चैनल ने जिस इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी की सेवाएं ली गई थीं, उसे कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब के पूरा पैसा दिया जा चुका है। टीवी चैनल का कहना है कि चेक नंबर और पेमेंट डेट उनके पास है। जांच अधिकारियों को जब भी इनकी जरुरत होगी उन्हें मुहैया करा दी जाएंगी। इसके साथ उन्होंने मृतक के परिवार के संवेदना जाहिर की है।