मुंबई: अर्नब गोस्वामी को जेल से रिहा कर दिया गया है। अंतरिम सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को बहस हुई और अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली गई। जैसे ही उन्हें तलोजा जेल से रिहा किया गया, अर्नब ने कहा कि यह सरकार की गैरकानूनी गिरफ्तारी है।
जो लोग ये समझते हैं कि की आज़ाद मीडिया की आवाज़ को दबाया जा सकता है तो में ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूँ कि वह मेरे सामने आए एयर मुझे इंटरव्यू दें।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में बनेगा वुडन पार्क, लकड़ी की नक्काशी से तैयार होंगे झूले, गमले और गेट
अनर्ब ने अपनी गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला. रिपब्लिक चैनल में अपने सहकर्मियों से घिरे गोस्वामी ने कहा, ” उद्धव ठाकरे सुन लो मुझे आप हार गए।
गोस्वामी ने एक इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर खुदकुशी के लिए उकसाने के 2018 के मामले में अपनी ‘‘अवैध” गिरफ्तारी पर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी आड़े हाथों लिया। गोस्वामी ने कहा कि तलोजा जेल में उनसे पुलिस तीन दौर की पूछताछ करती थी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था पर घेरा, बीजेपी का पलटवार- पार्टी पर ध्यान दो, आपके खिलाफ बन रहा माहौल
उन्होंने कहा, ” उद्धव ठाकरे आपने मुझे एक पुराने, फर्जी मामले में गिरफ्तार किया, और मुझसे माफी तक नहीं मांगी।” उन्होंने कहा, ” खेल अब शुरू हुआ है।” गोस्वामी ने कहा कि वह हर भाषा में रिपब्लिक टीवी शुरू करेंगे और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी उनकी उपस्थिति है।
फिर से गिरफ्तार होने की आशंका व्यक्त करते हुए गोस्वामी ने कहा, ” मैं जेल के अंदर से भी (चैनल) शुरू करूंगा, और आप (ठाकरे) कुछ नहीं कर पाएंगे।” गोस्वामी ने अंतरिम जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत का आभार जताया।