श्रीनगर: कश्मीर से सेना के जवान के लापता होने की सूचना मिली है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि आतंकियों ने अगवा किया है. सेना का जवान मध्य कश्मीर से लापता हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर से सेना का जवान लापता हुआ है. इस संबंध में पुलिस को संदेह है कि जवान को आतंकियों ने अगवा किया है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की खबरें भी सामने आई.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासीन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग काजीपुरा चदूरा में उनके घर आए और यासीन को ले गए. यासीन छुट्टी पर घर आया था.
सेना के जवान का पता लगाने की कोशिशें की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों तथा गांव को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
प्रवक्ता ने बताया कि सीमापार से शाहपुर और कर्नी सेक्टर में शाम करीब छह बजे गोलीबारी शुरू हुई थी, जिसका भारतीय सेना ने मजबूत और प्रभावी जवाब दिया.
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अकारण भारी गोलाबारी और हल्के हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी है. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत पाक सीमा पर तनाव का माहौल है ऐसै में इस तरह की घटना कई सारे सवाल खडे करती है, जिसका जवाब किसी के पास नहीं है.
सेना के जवान का इस तरह अचानक गायब हो जाने पर सैन्य अधिकारी सकते में हैं. उनका मानना है कि शायद किसी आतंकी संगठन ने अगवा तो नहीं कर लिया? बहरहाल अभी सेना के जवान यासीन को ढूंढने में जुटे हुए हैं. लगातार जांच पड़ताल चल रही है. खबर लिखे जाने तक जवान यासीन का कोई सुराग नहीं मिला है.
Cephalexin In Canines Bactroban buy propecia online uk Buy Accutane In The Us Worldwide Hydrochlorothiazide Tablets Kamagra Corriere Espresso
Levitra Dosage 40 Mg Viagra Pricing Strategies Commande Cialis Generique cialis canada Levitra Farmacia
Order Now Fluoxetine Kamagra Oral Jelly Quanto Prima buy viagra online Drinking Alcohol While Taking Zithromax Carlis Tadalafil Soft Tablets
Zithromax Guide Cialis Effetti Secondari п»їcialis Viagra 100 Mg Wirkungsdauer Original Viagra In Karachi Ight Sensitivity Cephalexin