जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर आ!तंकी हैदर मा!रा गया है। हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हैदर के अलावा एक और को मौ!त के घाट उतारा है और वह भी पाकिस्तानी बताया जा रहा है।
उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतं!कवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर हैदर को मा!र गिराया गया है।
ये भी पढ़ें: 9 मई से फिर आ रहा है कौन बनेगा करोड़पति, जानिए कब होंगे रजिस्ट्रेशन सीज़न 12 के
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के पांच जवानों को आतं!की हैदर ने ही निशाना बनाया था। हालांकि, अभी एक की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा, ‘यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी समेत पांच बहादुर सुरक्षाकर्मी कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए।’
उन्होंने बताया कि कर्नल और उनकी टीम ने आतं!कवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बहादुरी से मुक्त करा लिया।
सेना ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में एक मकान में आ!तंकवादियों द्वारा कुछ नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था।
इसने बताया कि पांच सैन्य और पुलिस कर्मियों की टीम नागरिकों को छुड़ाने के लिए आ!तंकवादियों के कब्जे वाले इलाके में घुसी और नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया।
ये ही पढ़ें: केबीसी सीजन 12 पंजीकरण 9 मई रात 9 बजे से शुरू होंगे
कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद के अलावा मु!ठभेड़ में नायक राजेश और लांस नायक दिनेश भी शहीद हो गए। कर्नल शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे तथा उन्हें कश्मीर में दो बार वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका था।
अधिकारियों ने बताया कि यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद कर्नल शर्मा के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ले जाया जाएगा तथा मेजर सूद के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ ले जाया जाएगा।