अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब AIMPLB पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा। पुनर्विचार दाखिले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तीन घंटे बैठक चली। इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि उन्हें पता है कि पुनर्विचार याचिका 100% खारिज हो जाएगी लेकिन इसके बावजूद याचिका दाखिल की जाएगी.।
ये हमारा अधिकार है, हम फैसले पर पुनर्विचार याचिका जरूर दाखिल करेंगे.
इससे पहले गुरुवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद की कार्य समिति की मैराथन बैठक में पुनर्विचार याचिका को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई थी। संगठन के कई शीर्ष पदाधिकारियों की राय थी कि अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। लेकिन कई पदाधिकारी पुनर्विचार याचिका दायर करने की दिशा में कदम बढ़ाने पर जोर दे रहे थे। सहमति नहीं बन पाने के कारण जमीयत की ओर से पांच सदस्यीय पैनल बनाया गया। इसमें जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी, मौलाना असजद मदनी, मौलाना हबीबुर रहमान कासमी, मौलाना फजलुर रहमान कासमी और वकील एजाज मकबूल शामिल थे।