नई दिल्ली। यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता और इसी सीट से पार्टी के प्रत्याशी आजम खान चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं। आजम खान के बयान को लेकर जहां सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है, वहीं पुलिस ने भी उनके खिलाफ इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है।
जया प्रदा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। हालांकि आजम खान ने कहा है कि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया। इस बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आजम खान की टिप्पणी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘ऐसे बयान से कोई लीडर नहीं बन सकता’

मैं बस इतना बोलूंगी कि किसी भी महिला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना सही नहीं है और मैं इसकी निंदा करती हूं।’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की चुप्पी को लेकर अपर्णा यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि रविवार को रामपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा में आजम खान ने एक अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे। मैं तो 17 दिन में पहचान गया कि ….।’ आजम खान ने अपने इस बयान पर बवाल बढ़ने के बाद सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि उनकी यह टिप्पणी दिल्ली में एक आरएसएस के नेता को लेकर थी। आजम खान ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई उन्हें दोषी साबित कर दे तो वो राजनीति छोड़ देंगे।