नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से लगातार विरोधी दलों के निशाने पर मोदी सरकार है, हालांकि सरकार और प्रशासन दोनों ने दावा किया है कि कश्मीर में हालात सामान्य है और किसी भी तरह की हिंसक घटनाएं नहीं हुई हैं, इस बहस में कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं, जो कि लगातार सरकार से कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल कर रही हैं, इस लिस्ट में अब नया नाम बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है और लिखा हैः ‘कभी कभी मुझे डाउट होता है कि शायद कश्मीर में इतनी हैप्पीनेस हो गई है कि छुपाना पड़ रहा है वरना पूरी कंट्री बोलेगी हमें भी वैसा ही कर दो।’ इस तरह अनुभव सिन्हा ने कश्मीर के हालात पर तंज कसा है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। अनुभव सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत ‘तुम बिन (2001)’ से की थी। अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान की ‘रा.वन’ भी डायरेक्ट की थी और ऋषि कपूर के साथ उनकी ‘मुल्क’ आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। आयुष्मान खुराना के साथ आई उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
भारी सुरक्षा के बीच हैं कश्मीरी
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से ही लोग भारी सुरक्षा के बीच हैं, कई लोगों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार को जम्मू और कश्मीर में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच जिस याचिका पर सुनवाई कर रही थी उसे कश्मीर टाइम्स अखबार की संपादक अनुराधा भसीन और राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने दायर किया था, याचिका में जम्मू और कश्मीर में प्रतिबंधों के कारण मीडिया का कामकाज प्रभावित होने की शिकायत थी।