गुरुवार को जब पूरा देश बुराई को मिटाने वाले पर्व होली का जश्न मना रहा था तब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खून की गोली खेली जा रही थी। एक बार फिर सूबे में बेलगाम भीड़ एक बेकसूर की जान ले रही थी।
मामला ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव का है। जहां होली के दिन 50 वर्षीय मोहम्मद अनवर की भीड़ ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण ताजिया रखने वाले चबूतरे को तोड़ा जाना बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने अपने साथी के साथ मिलकर स्कूल खोलने की योजना बनाई थी। उस स्कूल के लिए ग्राम समाज की जमीन कब्जाने की मंशा थी। इसलिए शिक्षक ने लोगों को उकसाया और हत्या तक की घटना को अंजाम देने में अहम किरदार निभाया। पुलिस शिक्षक की भी तलाश कर रही है। वह फरार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने रविवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपित के साथ ही दो अन्य नाबालिग आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग़ाज़ीपुर से आए मोहम्मद अनवर को उस गांव के लोगों ने ही ग्राम समाज की जमीन दी थी, ताकि ताजिया रखी जा सके। वहां उसने कई वर्ष पहले चबूतरे का निर्माण कराया। इसके बाद माहौल पूरी तरह से शांत था।
इसी बीच जुलाई 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजेश खरवार नाम के व्यक्ति को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। उसके बाद उसका एक साथी राजेश प्रजापति वहीं पर स्कूल बनाने लगा। दोनों ने योजना बनाई कि स्कूल के सामने के चबूतरे को हटाकर खेलकूद का मैदान का मैदान बनाया जाए जिससे स्कूल को मान्यता मिल जाएगी।
इसी उद्देश्य से उसने लोगों को उकसाना शुरू कर दिया। 20 मार्च को राजेश प्रजापति, राजेश खरवार, अक्षय कुमार के साथ कुछ लोग एकत्र होकर चबूतरा तोड़ने लगे। जब अनवर ने विरोध किया तो अक्षय कुमार व कुछ बच्चे मारपीट करने लगे। इसी दौरान अक्षय ने अनवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
एसपी के मुताबिक इस घटना में 15 आरोपितों में से 12 नाबालिग हैं। कुल्हाड़ी से हमला करने वाले अक्षय कुमार निवासी परसोई व दो अन्य नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सात पहले पकड़े जा चुके हैं।
वहीं इस घटना के बाद मोहम्मद अनवर का परिवार डरा हुआ है। इसी डर के चलते परिवार अपना घर छोड़कर गांव से ओबरा मार्केट इलाके में शिफ्ट हो गया है।
Propecia Generic Fda viagra prescription Where To Order Fluoxetine Toradol Over Night
Obestat Order Propecia Online Australia generic cialis Viagra Natural
Pharmaceutical Products Viagra generic viagra Viagra With Prescription In Usa Generico Cialis Roma
Kamagra Tabletten Preisvergleich Levitra Schmelztabletten Preise viagra Forum Cialis France Viagra Cialis Online
Whoesale Levitra Pills Cephalexin Dogs Ear finpecia tabletten How To Buy Colchicine Online With No Rx Keflex Blood Sugar