एक और किसान की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली, किसानों में आक्रोश
मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. 45 वर्षीय गुरप्रीत पंजाब के फतेहपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि यह किसान प्रधान जगजीत सिंह धालीवाल की यूनियन और बीकेयू साधपुर से जुड़ा था
नई दिल्ली।10 नवंबर2021।एक तरफ दिल्ली की सीमा पर बड़ी संख्या में किसान विवादित कृषि कानूनों की वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी तरफ किसानों की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर एक और मातम का माहौल रहा। यहां एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से किसान वर्ग में शोक और आक्रोश की लहर देखी जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. 45 वर्षीय गुरप्रीत पंजाब के फतेहपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि यह किसान प्रधान जगजीत सिंह धालीवाल की यूनियन और बीकेयू साधपुर से जुड़ा था। फिलहाल पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग सकता है, लेकिन कुंडली पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह का शव बुधवार को अंसल सुशांत सिटी के हुडा सेक्टर 64/63 के पार्कर मॉल, नंगल रोड के पास एक नीम के पेड़ से लटका मिला. गुरप्रीत यहां अपने गांव की ट्रॉली में अकेला था। सुबह 8.10 बजे शव को जीएच सोनीपत ले जाया गया और स्थानीय पुलिस ने एक अभियान शुरू किया। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस द्वारा जांच चल रही है।
बता दें कृषि क़ानून की वापसी के लिए किसान पिछले महीनों से धरने पर हैं और अब तक लग भग 600 किसानों की मौत हो चुकी है।