नई दिल्ली: अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। छाया वीरानी, रायना करणी, मंजरी काकर और सुरेश रंगाचर ने भी निदेशक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल अंबानी, छाया वीरानी, मंजरी काकर ने 15 नवंबर को इस्तीफा दिया है। वहीं रायना करणी 14 नवंबर को तो सुरेश रंगाचर 13 नवंबर को रिजाइन कर चुके हैं। इससे पहले मणिकांतन ने 4 अक्टूबर, 2019 को कंपनी के निदेशक और सीएफओ के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
टेलीकॉम सेक्टर घाटा 1,04,108 करोड़ रुपए के पार
बता दें कि कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस को जुलाई-सितंबर की तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा साविधिक बकाए पर फैसले के मद्देनजर देनदारियों के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी का घाटा इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है। दिवाला प्रक्रिया में चल रही कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,141 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों के सालाना समायोजित सकल राजस्व की गणना पर फैसले के मद्देनजर कंपनी ने 28,314 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
कंपनी की परिचालन आय घटकर रह गई 302 करोड़ रुपए
आरकॉम की कुल देनदारियों में 23,327 करोड़ रुपए का लाइसेंस शुल्क और 4,987 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क शामिल है। आरकॉम और उसकी अनुषंगियों ने 1,210 करोड़ रुपए के ब्याज और 458 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय उतार-चढ़ाव के लिए प्रावधान नहीं किया है।