मुंबई: महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर देश के लोगों में गुस्सा चर्म सीमा पर आ चुका है। कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं पर कई बॉलीवुड कलाकार भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इस मामले अब फ़िल्मी जगत के महयनक बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म फिल्म 102 नॉट ऑउट जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन से सवाल किया गया कि वो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर हैं। इन दिनों बेटियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की दिल दहला देने वाली घटनाओं ने देश को हिला रखा है।
ऐसे अपराध पर वे क्या सोचते हैं? इस सवाल का जवाब देते अमिताभ बच्चन काफी दुखी प्रतीत हुए। उन्होंने दुखी मन से कहा कि इस विषय में चर्चा करने पर भी मुझे घिन आ रही है। इस बारे में मत पूछो. यह बात करने में भी काफी भयावह है।
गौरतलब है की केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अमिताभ बच्चन को योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया हैं। इस कैंपेन के लिए वे कई मंचों पर बेटियों के हक के लिए बोलते आए हैं। उन्होंने समाज में बेटी और बेटे को एक समान हक देने की वकालत की है।
वहीँ अमिताभ बच्चन से पहले कई फ़िल्मी सितारे इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए दुःख व्यक्त कर चुके हैं। कठुआ गैंगरेप पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही हैं, जिसमें फ़िल्मी कलाकार के साथ छोटे परदे से जुड़े कलाकार भी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।