बिहार के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू की गोद में नीतीश बैठ गए। मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने लालू को आगाह करते हुए कहा कि लालू जी आप ध्यान रखिएगा, नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे।
आगे शाह ने कहा कि उनके सीमांचल में आने से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा। 2025 के चुनाव में भी बीजेपी बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
अमित शाह ने कहा, ‘नीतीश बाबू, भारत की जनता अब जागरुक हो चुकी है। स्वार्थ से और सत्ता की कुटिल राजनीति से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। विकास के काम करने से, अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहने से और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने से ही देश की जनता किसी को प्रधानमंत्री बनाती है।’
सीमांचल बिहार का वो इलाका है जो नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटा हुआ है। इस सीमांचल में बिहार के चार जिले आते हैं- पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार। पूरे सीमांचल में मुस्लिम आबादी करीब 46 फीसदी है।