शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान माओवाद प्रभावित क्षेत्रों का जिक्र कर कहा कि केंद्र सरकार इन क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के मोर्चों पर अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से राज्य में नक्सली घटनाओं में कमी आई है।
इस दौरान शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया है। शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को उसके अस्तित्व से रूबरू करवाया। लेकिन आज 15 सालों के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया है। अमित शाह ने कहा- प्रदेश में गरीबी, भूखमरी, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद बढ़ गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल जी हमारे काम की राज्य में लंबी सूची है। कोरबा वाले आपसे पूछेंगे कि पांच साल में क्या किया। फिर गृहमंत्री ने कहा कि, ऐसा नहीं कि भूपेश बघेल सरकार ने कुछ नहीं किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है। यहां की जनता ने बीजेपी को 15 साल शासन करने का मौका दिया, उसके लिए धन्यवाद। जनसभा के बाद अमित शाह सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए गए। वहां से दर्शन करने के बाद शाह ने बीजेपी नेताओं की बैठक ली। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना हुए। वहां से वे दिल्ली रवाना हो गए। रायपुर पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनसे एयरपोर्ट में ही मुलाकात की।