तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के अलावा देश में एक तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास में वह विभिन्न दलों के नेतागण व संगठनों के प्रमुख से मुलाकात कर रहे है। तेलंगाना सीएम के साथ मुख्य रूप से सामने आने वाले दलों में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी व लेफ्ट के पार्टी शामिल है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खासतौर से तब जब इसी साल कांग्रेस शासित इस राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, जोगी ने सीएम केसीआर के साथ तेलंगाना के विकास, देश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम और राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की। वह भारत राष्ट्र समिति BRS के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे, और केसीआर ने उन्हें यह समझाया। राष्ट्रीय राजनीति में वैकल्पिक राजनीतिक ताकतों की जरूरत महसूस करने वाले जोगी ने बीआरएस राष्ट्रीय पार्टी के गठन का स्वागत किया।
अमित जोगी और चंद्रशेखर राव की इस मुलाकात को होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भी देखा जा रहा है। माना जाता है कि अगर ये दोनो छत्तीसगढ़ में एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो कहीं ना कहीं कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है। अब यह देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस के पास बीजेपी के अलावा के चंद्रशेखर राव और अमित जोगी का तोड़ है।