यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को कीव पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच पिछले साल युद्ध की शुरुआत हुई थी, जो अभी भी जारी है। इस युद्ध को एक साल होने जा रहा है, उससे पहले जो बाइडेन अचानक यूक्रेन पहुंचे हैं। बाइडेन ने यूक्रेन को सैन्य मदद और राहत पैकेज देने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये एक सरप्राइज विजिट मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। अब जब बाइडेन कीव पहुंच गए हैं, यूक्रेन की नए सिरे से मदद की जाएगी एक जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडेन ने मदद का ऐलान भी कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले पूरे इलाके को नो-फ्लाई जोन बनाया गया। इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड (पेट्रियट) भी एक्टिव मोड में कर दी गई। ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक पूरे कीव में सिर्फ यही खबर थी कि कोई बेहद खास शख्स राजधानी पहुंच रहा है। बाइडेन की विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए।
जो बाइडन ने मैनीन्स्की पैलेस में जेलेंस्की से मुलाकात की और इस देश को 500 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त अमेरिकी सहायता देने की घोषणा की। बाइडन ने संघर्ष जारी रहने के बीच यूक्रेन को अमेरिकी और अन्य सहयोगी देशों का समर्थन दोहराया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान एक साल पहले बने डर के माहौल को याद किया जब आशंका थी कि रूस के हमले में यूक्रेन की राजधानी पर जल्द कब्जा हो सकता है।