जब से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनी है। तब से ही अमेरिका में मुसलमानों की स्थिति काफी खराब है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्शन के दौरान मुसलमानों के बारे में कई अप्प!तिजनक टिप्पणियां की है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अमेरिका से मुसलमानों को निकाला जा रहा है। अमेरिका में इस्लामोफो!बिया इस कदर बढ़ गया है कि दाढ़ी रखने और बुर्का पहनने के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
अब अमेरिका से मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला किया जाने की खबर सामने आ रही है। अमेरिका के शहर न्यूयार्क में मुसलमानों पर ह!मले की एक योजना को नाकाम बनाते हुए पुलिस ने चार सा!ज़िशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अमरीकी मीडिया के अनुसार गिरफ़तार किए गए चारों युवक न्यूयार्क में डीलावेयर काउंटी के इलाक़े इस्लामबर्ग में मुस्लिम आबादी पर हमला करने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस की समझदारी से उनकी ये सा!जिश नाकाम कर दी गई है।

छात्र की ओर से स्कूल में इंटरवेल के दौरान होने वाली बातचीत के बारे में पुलिस को सूचित करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में गहरी चिं!ता फैल गई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 3 युवाओं और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे इलाके में जांच पड़ताल की जा रही है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि हालत कण्ट्रोल में है।

गिरफ़तार किए गए लोगों में 20 वर्षीय ब्रायन, 18 वर्षीय एंड्रयू क्रिसेल और 19 वर्षीय वेन्सेंट वेट्रोमायल के अलावा एक 16 साल का छात्र भी शामिल है। इन चारों को न्यूयार्क के ग्रीस नामक इलाक़े से पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी देसी ब!मों से मुस्लिम आ!बादी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। 16 वर्षीय आरोपी को नाबालिग़ मानते हुए उसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका में मुसलमानों पर कई हमले हो चुके हैं।