नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन चौथी बार इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने माकन ने 2004 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जगमोहन और 2009 के चुनाव में विजय गोयल को हराकर दो बार नई दिल्ली सीट से चुनाव जीता था। वह 2014 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी से हार गए थे।
55 वर्षीय माकन ने दावा किया है कि अनुभव के चलते उन्हें बीजेपी की लेखी और आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल पर बढ़त मिल रही है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बिना दिल्ली में सभी सीटें जीतना कठिन होगा।
सवाल: यदि आपको नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में तीन प्रमुख मुद्दे चुनने हैं, तो वे क्या होंगे?
जवाब: सीलिंग ड्राइव को रोकना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सीलिंग तब भी हुई थी जब मैं 2006 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री था। उस समय, मैंने दिल्ली के लिए मास्टर प्लान में 170 से अधिक संशोधन करके और 3,000 से अधिक सड़कों को अधिसूचित करके एक महीने के भीतर इसे रोक दिया था। अगला कदम सरकारी कर्मचारियों के मुद्दों को हल करना होगा, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को संशोधित करना शामिल है। तीसरा, बस्तियों की बेहतरी होगी। मैं इन-सेतु स्लम पुनर्वास परियोजना को फिर से शुरू करूंगा। हमने दिल्ली विकास प्राधिकरण के माध्यम से कठपुतली कॉलोनी पुनर्वास परियोजना शुरू की थी, जिसे बाद में कुछ विवादों के कारण बंद करनी पड़ी था।
सवाल: अब राजनीतिक स्थिति पर विचार करना अब काफी अलग है, क्या सीलिंग ड्राइव को रोकना भी उतना ही आसान होगा?
जवाब: आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि यदि मैं एक सांसद बन जाता हूं, तो मैं मंत्री नहीं बन सकता? (हंसते हुए) एक सांसद भी सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, भले ही वह विपक्ष में हो। मैं आप और बीजेपी सांसदों की तरह नहीं हूं, जो इल्जाम लगाते रहते हैं। मुझे विश्वास है कि यदि मैं किसी समस्या के समाधान के लिए किसी मंत्री या अधिकारी के पास जाता हूं, तो वे इस पर कार्रवाई करेंगे। यदि वे नहीं करते हैं, तो वे संसद में मेरा सामना करेंगे। मैं संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठने वाला नहीं हूं। मैं एक्शन लेने वाला आदमी हूं और मुझे पता है कि काम कैसे करना है।