आज के समय में पूरी दुनिया में हर तरफ दक्षिणपंथी ताकतों का उभार देखने को मिल रहा है. आये दिन देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसी तमाम खबरे आयर घटनाएँ देखने को मिल रही हैं, जिसमे इस्लाम और मुसलमानों को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कमोबेश पूरी दुनिया में ऐसा हो रहा है मुस्लिम मुल्कों को छोड़कर.
इस बात के भी कई सबूत सामने आ चुके हैं कि इस्लाम को बदनाम करने के लिए इस्लामोंफोबिया का प्रचार किया जा रहा है और इसके लिए अरबों रुपया खर्चा किया जा रहा है.लेकिन इन तमाम बातो के बीच एक खबर ऐसी है, जो वाकई में बेहद शानदार हैं. दरअसल इस दुनिया में तमाम मज़हब मौजूद हैं और उनको मानने वालों की तादाद भी करोड़ो अरबों में है. लेकिन इन सब के बीच एक तरफ जहाँ इस्लाम को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है तो दूसरी तरफ दुनिया के तमाम मज़हब के मुकाबले इस्लाम ही एक ऐसा मज़हब है
जो सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है और लोग अपना रहे हैं इस्लाम. इस्लाम में एक दिन में पांच वक़्त की नमाज़ को फर्ज बताया गया है. नमाज़ में ही शुकून है और है कामयाबी. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर हर शख्स नमाज़ पढ़ना शुरू कर देगा. यह वीडियो वाकई में हिदायत देता हैं दुनिया के हर मुसलमान को कि चाहे ज़िन्दगी एम् कितनी भी परेशानी आये.
एक मुसलमान को नमाज़ कज़ा नहीं करनी चाहिए और नमाज़ ही एक ऐसा जरिया है, जो मुसलमान को खुदा के करीब ले जाता है. यह वीडियो इस्लामिक पीस नाम के एक चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे अब तक पांच हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. आप भी देखें हैरान कर देने वाला यह वीडियो