नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले BJP और आप के बीच द्वन्द जारी है, जिसके बाद अब पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे तीनों एमसीडी मेयर ने CM आवास के बाहर हवन करने का ऐलान कर दिया है.
मेयर जय प्रकाश ने कहा कि तकरीबन दस दिन होने को आए, BJP तीनों मेयर फंड की मांग को लेकर इतनी ठंड में धरने पर बैठे हैं, लेकिन इस सब के बाद भी ‘आप’ का कोई मंत्री और CM केजरीवाल खुद भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या आप कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे? जानें सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया
BJP मेयर ने कहा कि बुधवार से होने वाला हवन CM केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है, भगवान उनको सद्बुद्धि दे.
धरने पर बैठे एमसीडी मेयरों का कहना है कि जब तक एमसीडी का कुल बकाया नहीं मिल जाता है तब तक वो सभी धरने से नहीं उठेंगे, BJP ने कहा कि अगर यहां बात नहीं बनती है तो हम सभी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.
दिल्ली नगर निगम की बकाया राशि की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से CM केजरीवाल के घर के बार धरने पर बैठे BJP के नेताओं पर आप ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डालने का आरोप लगाया है.
आप के आरोपों पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP की महिला पार्षदों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगवाए गए थे.
ये भी पढ़ें : Covid Update :देश में 24 घंटे में मिले 26382 नए मरीज, 387 लोगों की हुई मौत
आप ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, CM केजरीवाल के घर के बाहर BJP नेताओं की तोड़फोड़, धरने पर बैठे BJP नेताओं ने CM के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े, BJP ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया.
आप इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं BJP की निगम पार्षदा पर नजर रखने के लिए नए सीसीटीवी लगवा दिए जबकि CM हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरे हैं.
ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है, आप का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है, बेहद शर्मनाक.