नई दिल्ली: भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमित पंघाल और राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मनीष कौशिक समेत 4 भारतीय मुक्केबाज पुरुषों की विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), पांचवीं वरीयता प्राप्त कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
अमित पंघाल ने अपने पहले विश्व चैंपियनशिप पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए तुर्की के बातूहान सीफ्की को 5-0 से हराया। वहीं मनीष कौशिक ने चौथी वरीयता प्राप्त मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को मात दी। संजीत ने दूसरी वरीयता प्राप्त उजबेकिस्तान के संजार तुर्सुनोव को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। तुर्सुनोव ने पिछले विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। अंत में बिष्ट ने फिनलैंड के अर्सलान खातीव को 3-2 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई।
हरियाणा के मुक्केबाज पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरी बार खेल रहे हैं जबकि कौशिक और संजीत की यह पहली विश्व चैंपियनशिप है। चारों भारतीय सेना के मुक्केबाज हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त पंघाल का अब फिलीपींस के कार्लो पालाम से सामना होगा जो पिछले साल एशियन गेम्स के फाइनल में पंघाल से हार गए थे। पालाम ने कोरिया के जो सेहियोंग को हराया।
पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हारे थे पंघाल
बुल्गारिया में स्ट्रैंजा मेमोरियल टूर्नमेंट में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके पंघाल 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए थे। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन कौशिक का सामना अब ब्राजील के वांडेरसन डि ओलिवियरा से होगा। ओलिवियरा ने जापान के साइसुके नारिमत्सु को मात दी।