अलीगढ़ (यूपी) : अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने बृहस्पतिवार सुबह दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किवाड़ तोडकर युवती को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर सीओ अतरौली व एसओ मौके पर पहुंच गये जहां फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर घास लाते समय गांव के युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था जिसके कारण वह अवसाद ग्रस्त थी। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सुबह गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी के यहां दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो चुका था।
बलात्कार की घटना से शर्मसार हुई जलाली क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती ने बृहस्पतिवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता की मौत हो चुकी है, उक्त भाई और छह बहनों के बीच मृतका चौथे नंबर की संतान थी। मृतका के भाई ने बताया कि उससे छोटी बहन मंगलवार दोपहर खेत में चारा लेने गई थी। इसी दौरान गांव के गणेश पुत्र सुभाष ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला।
घटना के बाद से मृतका मायूस और गुमशुम रहने लगी तथा खाना पीना छोड़ दिया। वुधवार रात जब मां तथा भाई ने उदासी का कारण जानने को पूछताछ की तब मृतका ने रोते हुए बलात्कार की घटना के बारे में उन्हें बताया। रात में परिवहन के संसाधन न होने के कारण परिवार के अन्य लोगों ने सुबह थाने चलकर शिकायत करने की सलाह दी। लेकिन बृहस्पतिवार सुबह दुष्कर्म की घटना से शर्मसार हुई युवती ने साढ़े पांच बजे करीब कमरे की किवाड़ बंद कर छत पर लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
आनन फानन में किवाड तोडकर युवती को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने थाना पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद सीओ अतरौली सुदेश गुप्ता, एसओ अकराबाद रामवकील सिंह व कस्बा प्रभारी सोहनलाल वर्मा ने फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर साक्ष्य संकलित किए। इस संबंध में मृतका के भाई की ओर से गणेश पुत्र सुभाष के विरुद्घ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं सुबह गांव पहुंची पुलिस ने परिजनों के बताने पर आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन महिलाओं के सिवाय वहां कोई नहीं मिला। सीओ अतरौली सुदेश गुप्ता का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एक अरोपी के विरुद्घ बलात्कार और आत्महत्या को उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।