अलीगढ़:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर शनिवार को सेंटर प्वाइंट चौराहे को अटल चौक के रूप में नाम दिया गया। इस अवसर सेंटर पॉइंट पर महापौर मोहम्मद फुरकान, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, स्थानीय पार्षद पुष्पेंद्र सिंह जादौन, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा, हेमंत गुप्ता, सुरेन्द पचौरी, वीरेंद्र सिंह, दीपू शर्मा, लतेश चौधरी, प्रवीण आर्य, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, सावित्री वार्ष्णेय भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत की मौजूदगी में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण हुआ।
ये भी देखें’:#Jamia:जामिया की डॉ. उफान नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
सेंटर पॉइंट पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम के सार्थक प्रvयास की सराहना की। जिनकी बदौलत अलीगढ़ के ऐतिहासिक सेंटरप्वाइंट को अटल चौक का नाम और पहचान अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर मिली।
ये भी देखें;हरिद्वार की घटना पर विदेशों से भारत के लिए आ रही ऐसी प्रतिक्रिया
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार प्रभात, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, अवर अभियंता योगराज सिंह, मीडिया सहायक एहसान,स्टेनो देश दीपक, स्वच्छता निरीक्षक रमेश चंद सैनी आदि मौजूद रहे।