नई दिल्ली : बाहुबली फेम एसएस राजामौली ने कल ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट का ऐलान किया है और इसके साथ ही तांडव शुरु हो गया है.
इस फिल्म में आलिया भट्ट, रामचरण, जुनियर एनटीआर और अजय देवगन हैं, अब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने RRR की रिलीज डेट पर ऐतराज जताया है.
ये भी पढ़ें : सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू, टिकरी बॉर्डर पर टूटे पुलिस के बैरिकेड्स
मेकर्स ने कल ही ऐलान किया है कि ये फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस दिन बोनी कपूर की फिल्म ‘मैदान’ भी रिलीज होनी है जिसकी घोषणा उन्होंने पहले कर दी थी, अब इसी टक्कर को लेकर बोनी कपूर गुस्से में हैं.
बोनी कूपर ने कहा कि ये अनैतिक है, बोनी कपूर के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म मैदान की रिलीज डेट की घोषणा 6 महीने पहले ही कर दी थी.
राजामौली ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बोनी कपूर से बाचतीत करना भी जरुरी नहीं समझा.
‘आरआरआर’ में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.
मैदान में अजय देवगन के साथ बिग बी नज़र आएंगे, इस फिल्म के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा हैं और इसमें जिसमें प्रियमणि, गजराज रॉव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं.
मैदान की ज्यादातर शूटिंग पिछले साल लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो चुकी थी, ये फिल्म फुटबॉल कोच और इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी से प्रेरित है, फिल्म दशहरे पर रिलीज होनी है.