आलिया भट्ट और विक्की कौशल की नई फिल्म ‘राजी’ का नया गाना ‘दिलबरो’ रिलीज हुआ है। सूफी गायकी के लिए मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर की आवाज में यह गाना दिल छू देने वाला है। यह गाना विक्की और आलिया की शादी पर फिल्माया गया है, जिसमें विदाई का भी सीन है। गाने में आलिया भट्ट के आंखों से आंसू भी निकलते हुए दिखाई देते हैं। गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और उनका जादू इसमें साफ नजर आ रहा है।
इमोशनल कर देने वाले इस गाने में आलिया भट्ट के भी इमोशंस साफ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक ख़ास बात ये है कि इमोशनल सीन की शूटिंग के दौरान आलिया ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया है। आलिया की आंखों से इमोशनल सीन की शूटिंग के दौरान नैचुरली आंसू आएं हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री सोनी राजदान ने किया है। रियल लाइफ में आलिया की माँ सोनी राजदान ने फिल्म राजी में उनकी रील लाइफ की मां का किरदार निभाया हैं।
सोनी राज़दान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के गाने के एक सीन की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, इस गाने ने शूटिंग के दौरान सभी रो पड़े। हमें ग्लिसरीन की जरुरत नहीं पड़ी।
धर्मा प्रोड्क्शन और जंगली पिक्चर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में आलिया ने एक सहमत नाम की लड़की का किदार निभाया है। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी ऑफिसर से करा देते हैं। पाकिस्तान की बहू बनने के बाद भी आलिया अपने वतन के लिए जासूसी करते हुए नजर आती हैं। सहमत बेहद सीधी-साधी सी लड़की है, हालांकि देश की जासूसी वह बड़ी शातिर तरीके से करती है। फिल्म 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।