नई दिल्ली : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हर जगह साथ नजर आते हैं, फैन्स को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद है.
वहीं इनको एक साथ देखकर हर किसी के मन में सिर्फ ये ही सवाल आता है कि आखिर दोनों शादी कब करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : बंगाल के बारे में गृह मंत्री के दावे आंकड़ों से उलट, अब वो मुझे दें ‘ढोकला पार्टी’ : सीएम ममता
मीडिया के शादी के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि आजकल हर कोई मुझसे यहीं सवाल कर रहा है, उन्होंने बताया कि अभी तो वो सिर्फ 25 साल की हैं.
अभी इतनी जल्दी शादी कैसे कर सकती हैं, और अगर किसी को मुझसे सवाल करना ही है तो मेरे काम के बारे में करें, शादी जब भी होगी तब बता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
वहीं अब जब आलिया ने खुद ही ये साफ कर दिया है कि इतनी जल्दी वो शादी नहीं करने वाली है तो उनका ये जवाब सुनकर शायद उनके फैन्स को अच्छा ना लगे, लेकिन उम्मीद है कि आलिया के इस बयान से सभी को जवाब मिल गया होगा.
वहीं फिल्म की बात करें तो आलिया बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, इससे पहले आलिया ‘सड़क 2’ में नजर आई थी.