बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बीते साल आई फिल्म ‘रुस्तम’ में एक नेवी अफसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय के रोल और अभिनय को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
अब खबर सामने आई है कि रुस्तम में अक्षय द्वारा पहनी गई नेवी अफसर की वर्दी को नीलम किया जा रहा है। अक्षय द्वारा रुस्तम में पहनी नेवी की इस वर्दी को धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम कर रहे हैं। इस नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल पशु कल्याण के लिए किया जाएगा।
अक्षय ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म रुस्तम में पहनी हुई मेरी वर्दी को जानवरों के कल्याण के लिए बेचा जा रहा है। आपको अगर ये वर्दी खरीदनी है तो आप बोली लगा सकते हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे ये वर्दी मिलेगी।’
नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपए से हुई थी, जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी।
‘रुस्तम’ 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डी क्रूज भी लीड रोल में थीं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं। यह फिल्म 1959 में घटे केएम नानावती के चर्चित कोर्ट केस से प्रेरित है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘रुस्तम’ पावरी एक ईमानदार नेवी ऑफिसर हैं।
इस वक़्त अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। पिछले दिनों केसरी के सेट पर आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था।