बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना मुश्किलों में घिर गए हैं। डिफेंस के 21 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों ने अक्षय, टि्वंकल को लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल अक्षय कुमार ने बीते साल आई फिल्म ‘रुस्तम’ में एक नेवी अफसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय के रोल और अभिनय को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
बीते दिनों खबर आई थी की रुस्तम में अक्षय द्वारा पहनी गई नेवी अफसर की वर्दी को धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम किया जा रहा है। नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल पशु कल्याण के लिए किया जाएगा। लेकिन अब ये नीलामी मुश्किलों में आ सकती है।
डिफेंस अफसरों द्वाराअक्षय, टि्वंकल और ऑक्शन हाउस को कानूनी नोटिस भेजकर अविलंब नीलामी रोकने को कहा है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। नोटिस भेजने वालों में एयरफोर्स के एक अधिकारी और नौसेना अधिकारी की पत्नी का नाम भी शामिल है। इन अधिकारियों का कहना है कि यूनिफॉर्म सशस्त्र बलों के ड्रेस से मिलते हैं, ऐसे में नीलामी करने से इसके राष्ट्रविरोधी ताकतों के हाथ में जाने का खतरा है।
इस नोटिस में उन्होंने पठानकोट हमले का भी हवाला दिया है। इसमें कहा गया है, ‘पठानकोट हमले के बाद इंडियन आर्मी ने दिशा-निर्देश जारी कर आमलोगों से सशस्त्र बलों के यूनिफॉर्म से मिलते-जुलते ड्रेस न पहनने की अपील की थी। दुकानदारों से भी ऐसे कपड़े, यूनिफॉर्म और उपकरण न बेचने को कहा गया था, क्योंकि ऐसा करना अवैध होगा। लिहाजा, नौसेना के यूनिफॉर्म को नीलामी के लिए रखकर आपने राष्ट्रीय हित का निरादर और सशस्त्र बलों के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।