लखनऊ (यूपी) : अखिलेश यादव ने आज तहसील महमूदाबाद सीतापुर में किसानों के साथ धरना दे रहे विधायक नरेन्द्र वर्मा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की.
वर्मा ने कहा कि किसानों की BJP सरकार में बड़ी दुर्दशा है, गन्ना किसानों का 11 हजार करोड़ रूपये बकाया है, उसका गन्ना तौला नहीं जा रहा है,
खेती के काम आने वाले उपकरण, डीजल, खाद, कीट नाशक सभी मंहगे हैं, किसान को उसकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है,
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : जन्मदिन पर क्या विशेष करेंगे तनवीर ज़ैदी
वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पारित तीनों कानून किसान विरोधी है, मंडिया खत्म करने की साजिश हो रही है जबकि इनसे सड़कें बनती थी, किसानों की मदद होती थी, किसान का धान हजार, ग्यारह सौ रूपये में बिचैलिए खरीद रहे हैं.
मक्का की फसल का भी उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, आवारा पशुओं से फसल बर्बाद हो रही है, किसान तीन दिन से तहसील पर धरना दिए बैठे हैं, जब तक मांगे पूरी नहीं होती हैं, धरना जारी रहेगा, वर्मा ने कहा किसान सन्2022 का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले-ऑस्ट्रेलिया से हर मैच हारेगा भारत
अखिलेश यादव ने किसानों के संघर्ष में साथ देने का वादा किया, उन्होंने अस्वस्थ होने के बावजूद किसानों की मांगों को लेकर धरना दे रहे वर्मा को बधाई दी.
यादव ने कहा किसानों की खेती पर संकट है, भाजपा सरकार के विरोध में किसान देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं, SP उनके संघर्ष में साथ रहेगी.
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ